सहारनपुर में बीते दिनों ‘साधना प्राइम न्यूज़’ चैनल के खिलाफ नारेबाजी की गई. सपा के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस चैनल के एक डिबेट शो के दौरान चैनल का पुतला फूंका और जबरदस्त नारेबाजी की. ये लोग चैनल के कार्यक्रम में सपा के एक दूसरे नेता को मेहमान बनाए जाने को लेकर आक्रोशित थे.
प्राइम न्यूज़ ने डिबेट के कार्यक्रम में सपा की तरफ से पूर्व जिला अध्यक्ष राज सिंह माजरा और सपा के राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त चौधरी नीरपाल को बुलाया. डिबेट में लाइव खड़ा कर दिया नीरपाल को. इससे राज सिंह माजरा समर्थक आक्रोशित हो गए और उन्होंने नीरपाल को दलाल कह डाला.
बाद में इन लोगों ने प्राइम न्यूज़ मुर्दाबाद के नारे लगाए और इस चैनल पुतला भी फूंका. ये सब कुछ सहारनपुर के मिशन कंपाउंड के एक पार्क में हुआ. वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : साधना प्राइम न्यूज के खिलाफ नारेबाजी https://youtu.be/T3FhcEd13Lc