भोपाल का मान्यताप्राप्त बुड्ढा पत्रकार प्यारे मियां हवश व वासना के खेल में इतने अंधे हो गए थे कि उनके दिल दिमाग ने जन्नत-जहन्नुम के बीच भेद करना बंद कर दिया था. नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण के लिए कुख्यात इस शख्स की जब पोल पट्टी खुली तो हर ओर लोग इसका नाम लेकर थू थू करने लगे. एमपी के सीएम शिवराज ने सख्त से सख्त एक्शन के आदेश दे दिए.
इसके बाद प्यारे मियां की कुंडली निकालने का काम शुरू कर दिया गया. भोपाल पुलिस ने सूचित किया है कि थाना शाहपुरा के अपराध क्रमांक 372/20 धारा 376(2)N, 366(A), 120B IPC एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी प्यारे मियां उर्फ बब्बा की गिरफ्तारी/सूचना हेतु एडीजी भोपाल जोन उपेन्द्र जैन ने 30 हजार रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की है. यानि प्यारे मियां अब इनामी बदमाश घोषित किए जा चुके हैं.
इससे पहले प्यार मियां की पत्रकार के रूप में सरकारी मान्यता रद्द की गई. इनको एलाट बंगला कैंसल किया गया. ताजी सूचना है कि इनके द्वारा अवैध बनवाए गए मैरिज हाल को ध्वस्त कर दिया गया है.
देखें इस बाबत कुछ अखबारों में छपी खबरें-
इन्हें भी पढ़ें-
One comment on “हवशी प्यारे मियां के बुरे दिन शुरू, देखें टूट-फूट के डिटेल”
भाई आपने प्यारे मियां का नाम तो दाल दिया पर जो बडे उद्योगपति और नेता थे उनके नाम गायब कर दिए क्यों??