वरिष्ठ पत्रकार और हिंदुस्तान लखनऊ में स्थापना के समय से जुड़ी रचना सरन को आज ब्यूरो प्रमुख आनंद सिन्हा ने ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप से रिमूव कर दिया।
इससे पहले रचना सरन को एचआर विभाग ने इस्तीफा मांगा था जिसके बाद पिछले 3 दिनों से उन्होंने अपना फ़ोन बंद कर लिया था और खबरें भी नहीं भेज रही थीं। रचना लंबे समय से कांग्रेस बीट के साथ अन्य कई महत्वपूर्ण बीट देख रहीं थीं।
लखनऊ से ही एक और खबर है कि रेलवे बीट देख रहे स्ट्रिंगर आशीष राजपूत को भी कार्यमुक्त कर दिया गया है। लोकल इंचार्ज विजय श्रीवास्तव ने आशीष की नौकरी ले ली।
बाद में विजय ने ऑफिस के व्हाट्सएप ग्रुप से आशीष को रिमूव करके चलता कर दिया। छंटनी में बचने के बाद भी आशीष को लोकल इंचार्ज के चलते भुगतना पड़ गया।