राजस्थान जयपुर के सीनियर पत्रकार रहमतुल्लाह खान ने न्यूज इंडिया 24×7 से इस्तीफा दे कर prime News में बतौर राजस्थान के ब्यूरो चीफ पद पर जिम्मेदारी संभाली है।
रहमतुल्लाह खान ने News India 24×7 में पॉलिटिकल रिपोर्टर के तौर पर 5 साल सेवाएं दी। रहमतुल्लाह 17 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। न्यूज इंडिया से पहले जी राजस्थान में उन्होने सेवाएं दी है। उससे पहले प्रिंट मीडिया में भी कार्य किया है।
पत्रकार रहमतुल्लाह खान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के ईटादा गांव के रहने वाले हैं। इनके राजस्थान के कांग्रेस और भाजपा नेताओं से करीबी संबंध है। पॉलिटिकल रिपोर्टिंग के माहिर माने जाते हैं।
दिसंबर 2021 में पत्रकार रहमतुल्लाह खान की जयपुर में शादी हुई जिसमे मुख्यमत्री अशोक गहलोत, राजस्थान सरकार के तमाम मंत्री, विधायक, काफी भाजपा नेता, IAS, IPS, RAS, RPS, जयपुर के सीनियर पत्रकार साहित हजारों लोग शामिल हुए थे।
One comment on “रहमतुल्लाह ने न्यूज इंडिया से दिया इस्तीफा, प्राइम न्यूज में ब्यूरो चीफ बने”
पत्रकार महोदय की शादी में सीएम आए तो ये भी लिखने की बात थोड़ी ना है। हद है पत्रकारिता की