वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन सिंह न्यूज24 के दमदार पत्रकारों में से हैं. उनकी रिपोर्टिंग शानदार होती है. लाकडाउन के बाद मजदूरों के विस्थापन पर राजीव रंजन ने जो जमीनी रिपोर्टिंग की है, वह काबिलेतारीफ है. नोएडा से लखनऊ तक यात्रा करके राजीव ने सड़क पर पैदल सफर करने वालों के दुख-तकलीफों को समझा और पूरे देश को वास्तविकता से रूबरू कराया.
रिपोर्टिंग करते वक्त राजीव की सहजता और संवेदनशीलता दर्शकों को अपने से जोड़ती है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले राजीव कई किस्म की घुमंतू रिपोर्टिंग कर चुके हैं. चुनावों के दौरान उनकी घुमंतू रिपोर्टिंग के जरिए देश की नब्ज को सही से समझा जा सकता है. फिलहाल जो विस्थापन पर राजीव ने रिपोर्टिंग की है, उसे आप भी देखें.
नीचे क्लिक करें-
One comment on “न्यूज24 में राजीव रंजन की ये जमीनी रिपोर्टिंग देखने लायक है”
सरल ,संवेदनपूर्ण रिपोर्ट