पुलिस नहीं डाल रही हाथ
गोंडा जिले में पत्रकारों का रसूख जमकर बोलता है… गलत काम करने पर भी पुलिस इन पर राजनेताओं के संरक्षण के कारण हाथ नहीं डालती।
गोंडा में राजेंद्र शर्मा जो अपने आप को R भारत का रिपोर्टर बताता है, उसके ऊपर नगर कोतवाली में मारपीट को लेकर धारा 307, 504 के तहत मुकदमा दर्ज है। लेकिन पुलिस इस पत्रकार को गिरफ्तार करने से बच रही है।
यह पत्रकार खुलेआम घूम रहा है और अक्सर थाने व चौकी पर बैठा हुआ दिखाई पड़ता है।
लेकिन राजनीतिक संरक्षण के कारण पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।
देखें एफआईआर की कॉपी-