इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिंदी अखबार जनसत्ता की वेबसाइट जनसत्ता डाट काम के साथ मध्य प्रदेश के छतरपुर से राजेश कीर्ति चौरसिया जुड़ गए हैं. जनसत्ता डाट काम पर इन दिनों मध्यप्रदेश से राजेश कीर्ति चौरसिया के नाम से खबरें प्रकाशित हो रही हैं.
बताया जाता है कि राजेश चौरसिया पहले इंडिया न्यूज में स्ट्रिंगर थे. पिछले साल इनका एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ तो इंडिया न्यूज से इन्हें तत्काल हटा दिया गया था. मामला पुलिस के पास पहुंचा और इनके कार्यालय से कंप्यूटर भी जब्त हुये. इन कंप्यूटरों से पुलिस को कई किस्म के सुबूत इकट्टा हुए.
धीरज चतुर्वेदी
chaturvedi.dhiraj@gmail.com