Anil Singh : तब राजीव शुक्ला थे, अब हेमा मालिनी हैं! कैसे मान लें कि सगे-संबंधियों को फायदा पहुंचाने का दलाल पूंजीवाद भाजपा के आने से ठंडा पड़ गया है। यूपीए के जमाने में कांग्रेस के सांसद राजीव शुक्ला को मुंबई में औने-पौने दाम पर ज़मीन आवंटित की गई थी।
अब भाजपा के राज में सांसद हेमा मालिनी को अंधेरी (पूर्व) में 2000 वर्ग मीटर ज़मीन मात्र 70,000 रुपए में आवंटित कर दी गई है। यह जमीन बाग-बगीचे व बच्चों के खेलने के लिए आरक्षित थी। हेमा मालिनी को यह ज़मीन सरकार की तरफ से 40 साल पुरानी 1976 की दर 140 रुपए प्रति वर्ग मीटर की भी एक चौथाई दर, 35 रुपए प्रति वर्ग मीटर पर आवंटित की गई है। इस प्लॉट का बाज़ार भाव इस समय कम से कम 15-20 करोड़ रुपए होगा।
वरिष्ठ पत्रकार और अर्थकाम डाट काम के संपादक अनिल सिंह के फेसबुक वॉल से.