राजीव पांडेय को हल्द्वानी का सम्पादक बनाया गया है। अब तक संपादक रहे योगेश राणा को बनारस संस्करण का नया संपादक बनाया गया है. 7-8 महीने पहले ही राजीव पांडेय को न्यूज एडिटर बनाकर हल्द्वानी से नोएडा भेजा गया था। संपादक के रूप में कार्य करने की ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें अब हल्द्वानी की जिम्मेदारी देकर भेजा गया है.
एक अन्य जानकारी के अनुसार हिंदुस्तान के सीनियर क्राइम रिपोर्टर अमित झा ने इस्तीफा दे दिया है. वे Etv भारत के दिल्ली क्राइम हेड बने हैं। अमित 9 साल से हिंदुस्तान अखबार में कार्यरत थे।