Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

राकेश शर्मा, हर्यंश्व सिंह और सर्वेंद्र के बारे में सूचनाएं

दैनिक जागरण हिमाचल को बड़ा झटका लगा है। करीब दस साल से जुड़े सीनियर रिपोर्टर व करीब छह साल से चंबा ब्यूरो प्रभारी चले आ रहे राकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वह अखबार में की गयी उपेक्षा से परेशान थे। प्रबंधन उन्हें दूसरी जगह भेजने में आनाकानी कर रहा था। ऐसे में उन्हें अमर उजाला हिमाचल में ही आफर मिला और उन्होंने सीनियर रिपोर्टर के पद पर चंबा ब्यूरो प्रभारी के पद पर ज्वाइन किया है।

<p>दैनिक जागरण हिमाचल को बड़ा झटका लगा है। करीब दस साल से जुड़े सीनियर रिपोर्टर व करीब छह साल से चंबा ब्यूरो प्रभारी चले आ रहे राकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वह अखबार में की गयी उपेक्षा से परेशान थे। प्रबंधन उन्हें दूसरी जगह भेजने में आनाकानी कर रहा था। ऐसे में उन्हें अमर उजाला हिमाचल में ही आफर मिला और उन्होंने सीनियर रिपोर्टर के पद पर चंबा ब्यूरो प्रभारी के पद पर ज्वाइन किया है।</p>

दैनिक जागरण हिमाचल को बड़ा झटका लगा है। करीब दस साल से जुड़े सीनियर रिपोर्टर व करीब छह साल से चंबा ब्यूरो प्रभारी चले आ रहे राकेश शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। वह अखबार में की गयी उपेक्षा से परेशान थे। प्रबंधन उन्हें दूसरी जगह भेजने में आनाकानी कर रहा था। ऐसे में उन्हें अमर उजाला हिमाचल में ही आफर मिला और उन्होंने सीनियर रिपोर्टर के पद पर चंबा ब्यूरो प्रभारी के पद पर ज्वाइन किया है।

हिन्दुस्तान मेरठ के संपादक सूर्यकांत द्विवेदी ने बिजनौर के ब्यूरो चीफ को बदल दिया है। तीन साल से जिला प्रभारी का पद संभाल रहे हर्यंश्व सिंह सज्जन का तबादला मेरठ डेस्क पर दिया गया है। सज्जन की जगह पर सूर्यकांत द्विवेदी ने सर्वेंद्र पुंडीर को बिजनौर का नया ब्यूरो चीफ बनाकर भेजा है। पत्रकारिता में सर्वेंद्र को अभी हाल ही में स्टाफर बनाया गया है। इसके बाद भी एक नए आदमी को ब्यूरो चीफ बनाकर भेजे जाने के संपादक के फैसले पर सवालिया निशान लग रहे हैं। यह हालत तब है, जब लोकसभा चुनावों के दौरान हर्यंश्व सिंह ने विज्ञापन भी अच्छा-खासा दिया। इसके बाद भी उन्हें डेस्क पर भेज दिया गया। इस फैसले को हिन्दुस्तान में अच्छा नहीं माना जा रहा। दबी जुबान में सभी पत्रकार इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. loknarayan

    October 17, 2014 at 1:16 pm

    Bhai sab jante hain ye pad kaise sarvendra ko mila hai. beemari me khharch jyada ho gaya tha. kamal to Bhaskar ji ki khamosi ka hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement