न्यूज़ नेशन चैनल में कार्यरत सीनियर वीडियो एडिटर राम एन. सिंह ने कोरोना से जंग लड़ रहे और वेंटिलेटर पर पहुँच चुके कोरोना पीड़ितों के लिए अपना 450 ml प्लाज्मा डोनेट किया.
राम एन. सिंह ने लोगों से अपील की कि महामारी के इस दौर में हर किसी ठीक हो चुके शख्स को अपना प्लाज्मा जरूरतमंदों के लिए डोनेट करना चाहिए. इस कार्य से अगर किसी की ज़िन्दगी बच जाए तो ये सही मायनों में ये हर तीर्थाटन से बड़ा काम होगा. मानवता ही सर्वोपरि धर्म है. अगर आपने किसी का भला किया है तो वो कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.
राम एन. सिंह की इस सच्ची सेवा और नेक इरादों को देखकर डॉक्टर्स की टीम ने उनकी खूब प्रसंशा की और कहा कि आप जैसी सोच रखने वाले मिल जाएं तो हम कोरोना से जीत जाएंगे.
डॉक्टर की टीम ने उन्हें प्रतीक चिन्ह सहित कई सर्टिफिकेट्स से भी नवाजा.