मेरठ : गन्ना भुगतान की मांग को लेकर मवाना चीनी मिल में हुई तोड़फोड़ व कर्मचारियों पर जानलेवा हमले के मामले में थाना पुलिस ने राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह को उसके आवास गांव भैंसा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मवाना चीनी मिल पर किसानों का पिछले वर्ष तथा वर्तमान पेराई सत्र का लगभग 300 करोड़ रुपये बकाया है, जिसको लेकर किसान बीते एक माह से गन्ना समिति में धरना दे रहे हैं।
23 जनवरी को जब किसान धरना दे रहे थे तो अचानक उग्र हो गये और सैकड़ों की संख्या में चीनी मिल में पहुंचे तथा चीनी मिल के कर्मचारियों के साथ मारपीट कर कार्यालय के कम्प्यूटर आदि क्षतिग्रस्त कर दिये। मिल प्रबन्ध तंत्र की ओर से चार आरोपियों को नामजद तथा 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। एक आरोपी बसपा नेता आदेश प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि दूसरे आरोपी राष्ट्रीय लोक दल के जिला उपाध्यक्ष रतन सिंह को थाना पुलिस ने रविवार की सुबह 11 बजे उनके आवास ग्राम भैसा थाना मवाना से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी परशुराम का कहना है कि रतन सिंह पर जानलेवा हमला व चीनी मिल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज है।
मवाना (मेरठ) से पत्रकार संदीप नागर की रिपोर्ट.