Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

इस साल के 41वें हफ्ते से बदलने लगेगी न्यूज चैनलों की दुनिया, ग्रामीण भारत की भी टीवी रेटिंग जारी होगी

इस साल के 41वें हफ्ते से न्यूज चैनलों की दुनिया बदलने वाली है. अब तक महानगरों से ही व्यूवरशिप के आंकड़े आते थे इसलिए न्यूज चैनल महानगरी खबरों पर केंद्रित रहा करते थे. वे बाकी भारत की उपेक्षा करते थे. लेकिन 41वें हफ्ते से ग्रामीण भारत की रेटिंग भी आने लगेगी जिससे चैनलों की रेटिंग में बदलाव होगा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया यानि बार्क ने अब ग्रामीण इलाकों के आंकड़े भी जारी करने का फैसला कर लिया है. ये आंकड़े अगले हफ्ते यानी 41वें हफ्ते से जारी किए जाएंगे. मंगलवार को काउंसिल के बोर्ड सदस्यों ने ये फैसला लिया है.

<p>इस साल के 41वें हफ्ते से न्यूज चैनलों की दुनिया बदलने वाली है. अब तक महानगरों से ही व्यूवरशिप के आंकड़े आते थे इसलिए न्यूज चैनल महानगरी खबरों पर केंद्रित रहा करते थे. वे बाकी भारत की उपेक्षा करते थे. लेकिन 41वें हफ्ते से ग्रामीण भारत की रेटिंग भी आने लगेगी जिससे चैनलों की रेटिंग में बदलाव होगा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया यानि बार्क ने अब ग्रामीण इलाकों के आंकड़े भी जारी करने का फैसला कर लिया है. ये आंकड़े अगले हफ्ते यानी 41वें हफ्ते से जारी किए जाएंगे. मंगलवार को काउंसिल के बोर्ड सदस्यों ने ये फैसला लिया है.</p>

इस साल के 41वें हफ्ते से न्यूज चैनलों की दुनिया बदलने वाली है. अब तक महानगरों से ही व्यूवरशिप के आंकड़े आते थे इसलिए न्यूज चैनल महानगरी खबरों पर केंद्रित रहा करते थे. वे बाकी भारत की उपेक्षा करते थे. लेकिन 41वें हफ्ते से ग्रामीण भारत की रेटिंग भी आने लगेगी जिससे चैनलों की रेटिंग में बदलाव होगा. ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया यानि बार्क ने अब ग्रामीण इलाकों के आंकड़े भी जारी करने का फैसला कर लिया है. ये आंकड़े अगले हफ्ते यानी 41वें हफ्ते से जारी किए जाएंगे. मंगलवार को काउंसिल के बोर्ड सदस्यों ने ये फैसला लिया है.

बार्क इंडिया इस समय एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों के 5.5 करोड़ केबल व सैटेलाइट टीवी वाले घरों का प्रतिनिधित्व करता है. ग्रामीण इलाकों को शामिल कर लेने के बाद अब उसकी पहुंच 15.35 करोड़ घरों तक हो जाएगी. वो पूरे भारत में किसी भी तरीके से टीवी सिग्नल लेने वालों का प्रतिनिधित्व करने लगेगा. इनमें से 7.75 करोड़ शहरी इलाकों से और 7.6 करोड़ ग्रामीण इलाकों से होंगे. बार्क इंडिया ने हाल ही में टैम मीडिया के साथ मिलकर एक नई मीटर मैनेजमेंट कंपनी बनाने के घोषणा की थी. ये संयुक्त निकाय इस पर काम कर रहा है और जल्द ही अपने प्लान की घोषणा करेगा.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस बारे में एक खबर यूं है: ”After conducting its road show across various cities highlighting what rural India watches, Broadcast Audience Research Council (BARC) India is all set to launch the rural data from Week 41 (October 10-Otober 16). The Board members of BARC India have decided to release the much awaited rural data, starting next week. With this, BARC India, which currently reports about 55 million households representing C&S universe of 1 Lac+, will expand its reach to 153.5 million TV households, representing All India and all modes of signal. Of this, 77.5 million are urban TV households and 76 million are rural TV households. BARC India, which had recently announced a joint venture with TAM Media to form a meter management company, is working on the dynamics of it and will soon announce its integration plan.”

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement