Yashwant Singh : आज की शाम बाटी चोखा के नाम। सहारा मीडिया के नोएडा स्थित ऑफिस में एडिटर इन चीफ भाई Upendrra Rai जी के साथ पूरबिहा डिश का भरपूर आनन्द उठाया गया। हम दो ग़ाज़ीपुरियों के अलावा सहारा मीडिया नोएडा की नाईट शिफ्ट की सीनियर्स जूनियर्स की पूरी टीम थी। कई परिचित चेहरे भी दिखे। कई नए लोगों से रूबरू होने का मौका मिला।
उपेंद्र जी अपना 8 से 9 बजे वाला टीवी शो ‘हस्तक्षेप’ करके निकले थे और जब तक उनका मेकअप उतरता, Vivek और दिवाकर जी समेत अपन तीन उनकी केबिन में धमक पड़े।
भीगी भीगी बारिश में खीर बाटी चोखा बकरा और सामूहिक भोज को देख-खा सोचने लगा कि प्यार की इतनी ऊष्मा में कोरोना अपने मुलुक का क्या उखाड़ सकेगा!
सहारा के भोज में मेरे शरीक होने पर कई आंखें ताज्जुब से भरी दिखीं। पर अपन को जानने वाले जानते हैं कि मामला भोजन का हो तो हम लोग राशन उठाने कई मील चले जाते हैं 😀
भाई उपेंद्र राय के प्यार के चलते आज की गीली गीली शाम काफी नमकीन रही 🙂
उपेंद्र जी का एक इंटरव्यू भड़ास पर करना है, हालिया ढेर सारे उतार-चढ़ाव वाले घटनाक्रमों पर उनका नजरिया जानना है।
देखें सहारा के बाटी-चोखा आयोजन की चंद तस्वीरें-
पांच मार्च को भड़ास एडिटर यशवंत द्वारा फेसबुक पर प्रकाशित पोस्ट.
ओरिजनल पोस्ट-