खबर है कि इनकम टैक्स विभाग ने जो छापमारी सहारा के नोएडा और एनसीआर के आफिसों पर की है, उससे भारी मात्रा में रुपये और सोने बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार सहारा के नोएडा दफ्तर से 137 करोड़ रुपये नकद मिले हैं और भारी मात्रा में सोना भी मिला है. माना जा रहा है कि इस बरामदगी से निवेशकों को पैसा न लौटाने के चलते दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सहारा समूह के मुखिया सुब्रत राय सहारा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी नोएडा के सेक्टर 11 स्थित सहारा के इस दफ्तर और दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित दफ्तरों में पहुंचे थे और जरूरी दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया था. यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज मनी लॉन्डरिंग के मामले में की गई. बताया जा रहा है कि प्रवर्तन निदेशालय इस मामले में तिहाड़ जेल में सुब्रत राय से पूछताछ भी कर सकता है. ईडी ने जमाकर्ताओं के करोड़ों रुपए का भुगतान न करने के मामले में इसी वर्ष सहारा समूह के खिलाफ यह केस दर्ज किया था. इस मामले की छानबीन कर रहे पूंजी बाजार नियामक सेबी से रिपोर्ट मिलने के बाद ईडी के मुंबई जोनल दफ्तर ने आपराधिक केस दर्ज किया था. गौरतलब है कि निवेशकों के करोड़ों रुपए अदा न करने के मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय मार्च से ही तिहाड़ जेल में हैं.