रायपुर (छत्तीसगढ़) : पिछले 15 वर्षों से यहां सहारा समय में पत्रकार/ कैमरामैन/मार्केटिंग मैनेजर/डिस्ट्रीब्यूटर का काम देखते रहे तहसीन जैदी ने सहारा समय छोड़कर IBC 24 से अपनी नयी पारी की शुरुआत की है।
पिछले दिनों से सहारा में चल रही परेशानियां और वेतन नहीं मिलने के कारण उन्होंने सहारा नहीं छोड़ा है बल्कि एमपी/सीजी चैनल के हेड मनोज मनु की तानाशाही रवैये और उनके गुर्गों द्वारा संस्थान और उसके संसाधनों के साथ की जा रही ज्यादतियों के कारण छोड़ना बताया जा रहा है। सहारा के जानकारों के अनुसार पिछले कई दिनों में सहारा समय छोड़ने वाले अधिकांश लोग मनोज मनु की ज्यादतियों के शिकार रहे हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित
Comments on “तहसीन जैदी ने सहारा समय छोड़ा”
Zaidy Ji ko Bureau Co-ordination ka kam karte to dekha hai Raipur bureau me… par Marketing Manager wali baat kuchh hazam nahi huwa ….