Yashwant Singh : पुलिस अफसर अगर इमानदार बन जाएं, सत्ताधारियों की परवाह करना बंद कर दें और अपना दायित्व निभाते हुए काले कारनामे वालों का स्टिंग करना शुरू कर दें तो बस हफ्ते भर में सारी बुराइयां दूर हो जाएंगी… एक आईपीएस अफसर ने एक स्टिंग किया.. नतीजा हुआ, तबादला.. पुरानी लेकिन रोचक कहानी है… पता नहीं राणा साहब इन दिनों कहां पोस्टेड हैं…
xxx
पांडे जी पांडे जी… गो माता को कटवाता जी… एक पांडे जी हैं. यूपी में. राज्यमंत्री स्तर के आदमी हैं. पांडे जी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. पांडे जी गोकशी कराने का काम भी कराते हैं. पांडे जी का एक कार्यकर्ता है. वो भी पांडे जी है. वह गोरक्षा समिति मुजफ्फरनगर का प्रमुख रह चुका है. वह उत्तर प्रदेश ब्राहमण युवजन सभा का सदर है. वह भी पशु तस्करी कराता है. देखिए, एक स्टिंग आपरेशन, जिसे यूपी कैडर के एक आईपीएस अधिकारी ने कराया और पांडेयजी लोगों के पशु तस्करी में लिप्त होने के खेल का खुलासा किया. हालांकि वह आईपीएस अफसर अब शंट किया जा चुका है लेकिन पांडेयजी लोगों का खेल निर्बाध रूप से जारी है…. संपूर्ण खबर और संपूर्ण स्टिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें…
इस स्टिंग के कारण आईपीएस नवनीत कुमार राणा पर गिरी गाज! (देखें वीडियो)
http://old1.bhadas4media.com/…/8985-2013-02-25-08-34-03.html
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.