हत्या हुई आरजेडी नेता पप्पू यादव की लेकिन फोटो लगा कर छाप दिया सांसद पप्पू यादव की… धन्य है नवभारत टाइम्स के डिजिटल सेक्शन वाले बालकों… जब इतने बड़े ब्रांड में इस लेवल की गलती हो जा रही है तो दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर के डिजिटल वाले तो यकीनन गलती करने के लिए ही पैदा हुए होंगे…
हालांकि कहने वाले ये भी कहते हैं कि मजीठिया वेज बोर्ड को ठीक से लागू न करने से नाराज नभाटा, जागरण और भास्कर कर्मी आजकल गलती पर गलती जानबूझ कर किए जा रहे हैं ताकि मालिकों से बदला ले सकें… और इस प्रकार स्कोर बराबर कर सकें… ये भी ठीक है भइये… लगे रहो…