लखनऊ से एक दुखद सूचना है। Swadesh news के सीनियर कैमरा पर्सन संतोष गुप्ता का ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया. कल रात लगभग 11.15 बजे ट्रामा सेंटर लखनऊ में डॉक्टर्स ने उनको मृत घोषित कर दिया. वो अपने पीछे 2 छोटे बच्चे, पत्नी, अविवाहित छोटी बहन, बुज़ुर्ग माँ को रोता बिलखता छोड़ गए हैं.
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब ने सरकार से आर्थिक सहायता का अनुरोध किया
मीडिया जगत के वरिष्ठ कैमरामैन व स्वदेश चैनल में कार्यरत संतोष का 17 जनवरी की देर रात ब्रेन हैमरेज से निधन हो गया। संतोष अपने पीछे बुज़ुर्ग माँ, अविवाहित छोटी बहन, पत्नी व दो छोटे बेटे (15 और
12 साल) को छोड़ गए है। संतोष ने अपने अल्प जीवन के तक़रीबन 25 साल मीडिया को दिए है। ईश्वर शोककुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहने की हिम्मत प्रदान करें।
मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब से जुड़े सभी लोग इस दुखद घड़ी में संतोष के परिवार के साथ हैं। मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष एस एम पारी ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि
परिवार को क्लब की जो भी जरुरत होगी, वह हमेशा उनके साथ है। क्लब ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से अनुरोध किया कि संतोष के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाये ताकि स्वर्गीय
संतोष के परिवार का पालन पोषण हो सके।