दैनिक जागरण मेरठ से क्राइम रिपोर्टर सुशील का तबादला मुरादाबाद कर दिया गया है. सचिन त्यागी जागरण छोड़कर अमर उजाला चले गए हैं. जागरण क्राइम टीम में केवल योगेंद्र सागर बचे हैं. अब रोहतक से आए सर्वेन्द्र पुंडीर और बड़ौत से आए पंकज तोमर को क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है. इस बीच, दैनिक जागरण मेरठ में विज्ञापन विभाग में वेस्ट यूपी देख रहे संजीव श्रीवास्तव का इस्तीफा हो गया है. बागपत के विज्ञापन जिला प्रभारी अमित पुंडीर को कार्यमुक्त कर दिया गया है. दैनिक जागरण में मुजफ्फरनगर इंचार्ज रहे योगेश राज को मेरठ बुला लिया गया है.
अमर उजाला आगरा के उप संपादक संकल्प दुबे ने दिया इस्तीफा दे दिया है. वे डिजिटल प्रभारी थे. संकल्प दुबे पिछले चार साल से अमर उजाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनका चयन दैनिक भास्कर भोपाल में वरिष्ठ उप संपादक के पद पर चयन हो गया है. वे अब भास्कर डिजिटल में अपनी सेवाएं देंगे.