लगभग ढाई वर्षों तक ‘सुदर्शन न्यूज़’ को अपनी सेवाएं देने वाले शुभम त्रिपाठी अब ‘न्यूज़ नेशन’ के न्यूज़ स्टेट UP/UK पर नज़र आएंगे।
आपको बता दें शुभम उत्तरप्रदेश के जनपद कन्नौज के मूल निवासी हैं। कानपुर से चलने वाले K न्यूज़ से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत करने वाले शुभम राजधानी लखनऊ के लगभग सभी न्यूज़ चैनलों में काम कर चुके हैं।
पिछले लगभग ढाई सालों से शुभम ‘सुदर्शन न्यूज़’ को प्राइम टाइम एंकर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। सुदर्शन के डिबेट शो ‘ज़वाब तो चाहिए’ और रात 9 बजे के PRIME TIME शो को शुभम होस्ट करते थे।
अब शुभम न्यूज़ स्टेट उत्तरप्रदेश/उत्तराखंड को अपनी सेवाएं देंगे।