पत्रकार से वकील बने पीयूष जैन ने एक ग़रीब आदमी मन्नालाल यादव की तरफ से एक लीगल नोटिस टीवी100 न्यूज चैनल में कार्यरत मीडियाकर्मी स्नेह सेठ को भेजा है. स्नेह सेठ पर आरोप है कि उन्होंने मन्नालाल यादव से 52 हजार रुपये लिए पर लौटाए नहीं. एक दफे चेक दिया लेकिन वह धन के अभाव में बाउंस हो गया.
एडवोकेट पीयूष जैन ने लीगल नोटिस भेजकर 15 दिन के भीतर 52 हजार रुपये लौटाने और लीगल नोटिस भेजने का खर्च 5500 रुपये अलग से देने का अनुरोध किया है वरना आगे उचित कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी. पढ़ें लीगल नोटिस-