टीवी9भारतवर्ष वाले हरफ़नमौला रिपोर्टर अभिषेक उपाध्याय इन दिनों लखनऊ से ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे हैं। लगातार सियासी ब्रेकिंग देकर राजनीतिक माहौल गरमाए हैं।
कभी योगी तो कभी मौर्या तो कभी निषाद से जुड़ी बड़ी खबरें फोड़कर बाक़ी सभी मीडिया हाउसेज से लीड लिए हुए हैं। आज की ताजी खबर लीजिए। सपा और आप के समझौते से जुड़ी।
यूपी में आप और सपा गठजोड़ की संभावना पर पहली मुहर लग चुकी है। आप सांसद संजय सिंह ने TV9 भारतवर्ष से कहा-
“राजनीति में संभावना से इंकार नहीं। अखिलेश यादव में बीजेपी को हरा सकने की क्षमता। अरविंद केजरीवाल और अखिलेश दोनों ने खुद को साबित किया। गवर्नेंस और विकास में साबित किया है। अखिलेश यादव का एक्सप्रेसवे, समाजवादी पेंशन, रिवरफ्रंट मेट्रो तमाम ऐसी योजनाएं हैं जो इसे साबित करती हैं। यूपी के लिए केजरीवाल मॉडल बेहद महत्वपूर्ण है।”
देखें संबंधित video, इस लिंक पर क्लिक करें-