स्वतंत्र मिश्रा ‘समाचार प्लस’ न्यूज चैनल से जुड़ गए हैं. बताया जाता है कि यहां स्वतंत्र ने प्रेसीडेंट आपरेशंस और एक्जिक्यूटिव एडिटर का पद हासिल किया है. यानि मार्केटिंग और संपादकीय, दोनों विभाग एक साथ संभालेंगे. सूत्रों के मुताबिक स्वतंत्र मिश्र को रेवेन्यू के मोर्चे पर लगाया गया है. वे लखनऊ में बैठेंगे और एक्जीक्यूटिव एडिटर प्रवीण साहनी व डायरेक्टर उमेश कुमार को रिपोर्ट करेंगे. वे सहारा में कई बड़े पदों पर रह चुके हैं.
Comments on “स्वतंत्र मिश्रा ‘समाचार प्लस’ में भारी भरकम पद पर विराजे”
Yah mediyaa he hai jahan chor , naklchee, bhu-maafiyaa , laaijnar aur bhaanduaa (veshyaa ke ko the par dalaalee Karen walaa) ko bhee naukree mil jaatee hai …
Samaachar plas valo ko is chotte me aisee kya kya dikha Jo unhe kamaan saunp dee.