उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू जब ताज निहारने पहुंचने वाले थे, तभी ठीक पहले एक जीव प्रकट हो गया जिसे देख वर्दीधारियों में हड़कंप मच गया. ये जीव एक सांड़ था. सांड ताज के पूर्वी गेट पर पहुंचा. सांड देखकर सुरक्षा में लगी पुलिस के हाथ पांव फूल गए. वीवीआईपी ड्यूटी में लगे पुलिस वाले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और इजराइल के प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को छोड़कर सांड को भगाने लगे.
नजारा कुछ ऐसा था- आगे आगे सांड, पीछे पीछे पुलिस। चारों तरफ से आवाज आने लगी। भगाओ भगाओ की गुहार होने लगी। सफेद रंग के इस सांड़ के काले आतंक से पुलिस वाले परेशान थे। 5 मिनट के भीतर ही सफेद सांड के सामने दर्जनों खाकीधारियों के हाथ पांव फूल गए। डंडा लेकर खाकी वाले सांड को भगाने में लगे रहे। बड़ी मशक्कत के बाद सांड काबू में आया। पुलिस पसीना पोंछ रही थी, चलो साहब सांड तो गया। अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को आने दीजिए, कोई दिक्कत न होगी। देखें वीडियो…