Ankit Sharma : बीते दिनों देश के मशहूर चैनल इंडिया टीवी की पत्रकार तनु शर्मा ने आत्महत्या की कोशिश की थी. उन्होंने इंडिया टीवी प्रबंधन के द्वारा हुए मानसिक शोषण के चलते ये कदम उठाया था लेकिन ईश्वर की कृपा से आज भी वो हमारे बीच हैं, सकुशल हैं… हाल ही में उनको टीवी पर नहीं, लेकिन एक वीडियो में देखा, कविता पाठ करते हुए.
मनीष गुप्ता लिखित कविता का शीर्षक है- ”तुम्हारे ना होने का सुख.” वीडियो यूट्यूब पर ‘हिंदी कविता’ नामक चैनल पर अपलोडेड है. इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि तनु को अच्छा लगे और उनमें नई उर्जा का संचार हो. This video want promotion… लिंक ये है वीडियो का
https://www.youtube.com/watch?v=MxEvZrI8_Fk
युवा पत्रकार अंकित शर्मा के फेसबुक वॉल से.