नोएडा की पॉश कहे जाने वाले सेक्टर78 में the hyde park के रहवासियों ने आज एकजुट होकर बिल्डर की मनमानी के खिलाफ मोर्चा निकाला…. बिल्डर द्वारा मनमाफिक मेंटिनेंस के खिलाफ वहीं के रहवासियों ने घर का कूड़ा भी बिल्डर के ऑफिस में फेंका… साथ ही बिल्डर के खिलाफ नारे भी लगाए… सभी रहवासियों की मांग है कि common area maintenance की रकम सुविधाओं के हिसाब से लिया जाय… लेकिन बिल्डर तो अपनी मनमानी लादने में जुटा हुआ है…
सभी रहवासियों ने बिल्डर को चेतावनी दी है कि अगर hyde park के निवासियों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा तो इसी प्रकार से बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन होता रहेगा…. निवासियों का कहना है कि बिल्डर ने कंस्ट्रक्शन मे घटिया मैटेरियल यूज़ किया है जो आये दिन परेशानी का कारण बन रहा है…. रहवासियों ने यह भी बताया कि बिल्डर द्वारा घटिया क्वालिटी के उपकरण लगाए गए हैं जो कि आए दिन खराब हो जाते हैं.
देखें तस्वीरें….