Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

तिग्मांशु धुलिया की ‘गर्मी’ : यह ‘हासिल’ का रिहैश है!

प्रकाश के रे-

तिग्मांशु धुलिया की ‘गर्मी’ (Sony LIV) अस्सी के दशक के आख़िरी और नब्बे के दशक के शुरू के बरसों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति और उसके इर्द-गिर्द के समीकरणों की कथा है, जिसे स्मार्ट फ़ोन युग में पैबस्त करने की कोशिश हुई है. यह सीरिज़ एक तरह से उनकी ख्यात फ़िल्म ‘हासिल’ (2003) का रिहैश है. एक सपाट प्रयास है, जो दो तरह की नौस्टैलजिया से प्रेरित है- धुलिया की अपनी स्मृतियाँ और ‘हासिल’ बनाने की यादें.

Advertisement. Scroll to continue reading.

नौस्टैलजिया के साथ एक परेशानी यह होती है कि वह मिथ से भरपूर तो होता है, पर सचेत न रहा जाए, तो उसकी तहें गुम जाती हैं और उसकी पेशकश गॉसिप का संग्रह बन जाता है. बहरहाल, आप किसी फ़िल्मकार से उम्मीद करें कि वह हमेशा अच्छी प्रस्तुति ही देगा, तो वह ज़्यादती होगी. ‘हासिल’ कल्ट हो गयी, तो हो गयी.

‘गर्मी’ को एक बार झेला जा सकता है. हिन्दी सीरिज़ की वही समस्या है, जो हिन्दी पॉपुलर लेखन की है- किरदार बोले ही चले जाते हैं. डायलॉग इतने ज़्यादा होते हैं कि दिमाग़ भन्ना जाता है. कलाकारों का काम अच्छा है और इससे निश्चित रूप से कुछ बढ़िया नये कलाकार इंडस्ट्री को मिलेंगे. दृश्य भी अच्छे हैं और सीरिज़ को अपने कंधे पर ढोते हैं.


Debu Mishra-

Advertisement. Scroll to continue reading.

Garmi web series on #Sonyliv

When it comes to college campus, student politics, caste division and crime, that to in Purvanchal, there is nobody better than #Tigmanshudhulia for sure. This is the story of young Brahmin student from a small village with the aspiration and talent to get into UPSC and how he gets entangled in the student politics. Sounds familiar as many more series or movies made on the same subject.

Advertisement. Scroll to continue reading.

But this one is different, more realistic and less over the top, smooth story telling and keeping you hooked throughout. The watch is enjoyable because of the superb casting. #Vyomyadav as Arvind Shukla is a revelation. Puneet sing with his cute smile is very good as Bindu Singh while Anurag Thakur as Govind Maurya done a splendid job. Rest of the casts were as real as they could be.

First season ended with a huge scope of twists and turns for the second season. Great work by Tigmanshu and if you like students politics drama, then don’t miss this one.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement