ये फोटो टाइम्स ऑफ इंडिया के मुखपृष्ठ पर है. कभी विदेशी अतिथियों की उडती ड्रेस की तस्वीर तो कभी दीपिका पादुकोण की क्लीवेज पर चर्चा पत्रकारिता के कौन से मापदंड स्थापित किए जा रहे हैं. पता नहीं. टाइम्स ऑफ इंडिया का यह कृत्य न केवल स्त्री की गरिमा पर वार करता है बल्कि यह यह भी दिखाता है कि उसकी मानसिकता क्या है? खैर, मैं टाइम्स ऑफ इंडिया लेना काफी पहले बंद कर चुकी हूं, पर कभी कभी ई-पेपर पढ़ती हूं.
आज जब से ये तस्वीर देखी है, तब से तमाम तरह के विचार मन में उमड़घुमड़ रहे हैं. मैं हतप्रभ हूं कि एक अंग्रेजी, प्रगतिशील अखबार इस तरह किसी औरत के उड़ते वस्त्रो की तस्वीर अपने मुखपृष्ठ पर लगा सकता है? खैर, रब भला करे सबका, अंग्रेजी अखबार की शर्मनाक हरकत.
लेखिका और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट सोनाली मिश्र के एफबी वॉल से.
Comments on “औरत के उड़ते वस्त्रों वाली यह तस्वीर छापने पर टाइम्स आफ इंडिया की सोशल मीडिया पर खिंचाई”
पहले भड़ास वाले विज्ञापन देना बंद करे की लड़की का मजा लेने के लिए डाउनलोड करो वाला जब भी इनकी न्यूज़ पढ़ो तो निचे लाइन में अश्लील विज्ञापन आता है हद है इनकी भी।
superb comment. kudos to write a bold and daring comment on socalled number one newspaper of india. in fact every media person in india, not aadmi, knows that times of india is biggest dukaandar media in india. if not so why TOI did not publish panama leaks before indian express ? what the hell TOI’s vocal jpurnalists were doing to investigate panama paper leaks ?