उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के रीजनल न्यूज चैनलों की बात करें तो 40वें हफ्ते की टीआरपी के हिसाब से जी संगम नंबर एक पर है. कुल 37 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ यह चैनल ईटीवी से आगे निकल गया है. बताया जाता है कि ईटीवी डीडी डायरेक्ट डीटीएच पर नहीं है, जी संगम इस बड़े प्लेटफार्म पर मौजूद है जिसके कारण जी संगम को काफी फायदा मिला और वह टीआरपी में नंबर वन बन गया है.
ईटीवी का मार्केट शेयर 28 प्रतिशत है. नंबर तीन पर न्यूज नेशन का रीजनल न्यूज चैनल एनएन न्यूज स्टेट उत्तर प्रदेश उत्तराखंड है. इस चैनल का मार्केट शेयर 17 प्रतिशत है. 40वें हफ्ते की टीआरपी से यह स्पष्ट है कि उत्तर प्रदेश के रीजनल चैनलों में सिर्फ तीन चैनल प्रमुख हैं, जिनके नाम ज़ी संगम (पहले नंबर पर), ईटीवी (दूसरे पर), न्यूज़ स्टेट (तीसरे पर) हैं. बाकी जो खुद को बड़ा चैनल होने का दावा करते हैं, वे दरअसल अपने मुंह मियां मिट्ठू बनते हैं.
चौंकाने वाली बात ये है कि एक समय में प्रदेश में शीर्ष पर रहने वाले सहारा समय यूपी का मार्केट शेयर शून्य प्रतिशत पर जा पहुंचा है. इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश की भी टीआरपी काफी गिरी हुई है और यह चैनल पांचवें पोजीशन पर है. समाचार प्लस चैनल लांचिंग के शुरुआती कुछ दिनों के उफान के बाद लगातार गर्त में गिरता जा रहा है. यह चैनल अब चौथे नंबर पर है और सिर्फ 13 प्रतिशत मार्केट शेयर इसके पास है.
Comments on “यूपी उत्तराखंड : जी संगम नंबर 1, ईटीवी नंबर 2, न्यूज स्टेट नंबर 3 पर, समाचार प्लस गया गर्त में”
भाई कभ्ाी बार्क का भी आंकडा दे दिया करिये क्योंकि को टॉमी कहकर और इसके आंकडो में हेराफेरी का मामला आपने ही उठाया था और इसे अविश्वसनीय बताया था.. अगर दोनो का आंकडा देते तो और भी बढिया था..
भाई कभ्ाी बार्क का भी आंकडा दे दिया करिये क्योंकि को टॉमी कहकर और इसके आंकडो में हेराफेरी का मामला आपने ही उठाया था और इसे अविश्वसनीय बताया था.. अगर दोनो का आंकडा देते तो और भी बढिया था..