तुलसी को तुलसी जी हम लोग कहते हैं. इनकी पूजा करते हैं. इनको घर में सम्मान से रखते हैं. यह सब यूं ही नहीं है. प्रकृति ने हमें रोग दिए हैं तो उससे निपटने के प्राकृतिक तरीके भी. हमारे पुरखों ने तुलसी की पत्ती में मौजूद चमत्कारिक गुण खोज-जान लिए थे, इसलिए इस पौधे को धार्मिक महत्ता देखकर घर-घर रखे जाने का उपक्रम कर दिया था. तुलसी जी के पौधे में कैंसर से लेकर कोलेस्ट्राल तक और हार्ट अटैक से लेकर शारीरिक कमजोरी तक को ठीक करने का गुण है. देखिए ये वीडियो और तुलसी जी को घर में रखने के फायदे सब तक पहुंचाने के लिए इस वीडियो को शेयर करिए. देखें वीडियो…