Connect with us

Hi, what are you looking for?

टीवी

टीवी चैनल के दफ्तर पर हिंदूवादी समूह का बमों से हमला, एक न्यायिक हिरासत में

चेन्नई : एक दक्षिणपंथी संगठन के संदिग्ध सदस्यों ने गुरुवार को ‘थाली’ (मंगल सूत्र) पर एक प्रस्तावित शो को लेकर एक लोकप्रिय तमिल टीवी समाचार चैनल के स्थानीय कार्यालय पर देसी बमों से हमला बोल दिया। मीडिया संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस हमले को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने आज सुबह टिफिन में बंद दो देसी बम फेंके लेकिन इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

चेन्नई के पुथिया थलैमुरई चैनल पर हिंदूवादी समूह के अटैक का विरोध करते स्थानीय पत्रकार

चेन्नई : एक दक्षिणपंथी संगठन के संदिग्ध सदस्यों ने गुरुवार को ‘थाली’ (मंगल सूत्र) पर एक प्रस्तावित शो को लेकर एक लोकप्रिय तमिल टीवी समाचार चैनल के स्थानीय कार्यालय पर देसी बमों से हमला बोल दिया। मीडिया संगठनों और राजनीतिक दलों ने इस हमले को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला करार देते हुए इसकी निंदा की है। पुलिस ने कहा कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए चार लोगों ने आज सुबह टिफिन में बंद दो देसी बम फेंके लेकिन इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ। यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

चेन्नई के पुथिया थलैमुरई चैनल पर हिंदूवादी समूह के अटैक का विरोध करते स्थानीय पत्रकार

Advertisement. Scroll to continue reading.

हमलावर एक हिंदूवादी समूह के संदिग्ध सदस्य बताए गए हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जल्द ही दोषियों को पकड़ा जाएगा। इस बीच, हमले के संबंध में हिंदू युवा सेना संगठन के संयोजक जेयम पांडियन ने मदुरई में एक न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। उसे 19 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। 

पांडियन ने कहा, “अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर चैनल को बेतुकी बहस नहीं करनी चाहिए।” हालांकि हिंदू मुन्नानी के प्रदर्शन के बाद चैनल प्रबंधन ने आठ मार्च को प्रस्तावित शो “थाली” (मंगल सूत्र) कार्यक्रम का प्रसारण नहीं किया था। इस घटना की द्रमुक कोषाध्यक्ष एमके स्टालिन ने निंदा कर कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष टी सुंदरराजन ने कहा कि उनकी पार्टी मीडिया हाउस के खिलाफ हमले की निंदा करती है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

खबर अंग्रेजी में पढ़ें – 

Tamil TV channel attack: Hindu Ilaignar Sena claim responsibility : A Hindu Ilaignar Sena worker claimed reponsibility after unidentified persons on Thursday hurled crude bombs at the office of a popular Tamil TV channel, say reports. No one was injured in the attack. The incident happened in the early hours today when four motorcycle-borne youths hurled two crude bombs packed in tiffin boxes, police said. 

Advertisement. Scroll to continue reading.

Journalists in the Puthiya Thalaimurai channel said nobody was injured in the incident and that no major damage to property was reported. They said the incident had been caught on CCTV camera. Journalists in the city later protested the attack on the TV news channel.

The incident comes close on the heels of the channel removing a controversial show about ‘Thaali’ (Mangalsutra) on Sunday when a fringe outfit, Hindu Munnani, opposed it and staged a protest during which some equipment was damaged and a video journalist allegedly attacked. 

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement