‘यूपी भवन’ में यौन शोषण, कुछ अफसर हुए सस्पेंड

Share the news

यूपी भवन के व्यवस्था अधिकारी दिनेश कारूष सस्पेंड किए गए। राकेश चौधरी और पारस भी सस्पेंड किए गए। RC और ARC पर भी लटकी कार्रवाई की तलवार। यूपी भवन बन गया था भ्रष्टाचार का अड्डा। राजीव तिवारी को यूपी भवन की जिम्मेदारी दी गई।

Mamta Tripathi-

दिल्ली के पटेल रोड पर स्थित यूपीभवन भी “OYO” होटल बन गया है। ये भवन मंत्रियों और अफ़सरों के रूकने के लिए बनाया गया था मगर इन माननीयों को तो 5 स्टार होटल के कमरे अच्छे लगते हैं। चेले चपाटे यहाँ रूककर मज़े लूटते हैं।

लेकिन इस बार मामला उल्टा पड़ गया, लड़की ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दिल्ली के चाण्क्यपुरी थाने में दर्ज करा दी कि उसे बड़े नेताओं से मिलवाने का झाँसा देकर छुटभैया नेता कमरा नम्बर 122 में आया और… फ़िलहाल जाँच के लिए कमरा सील कर दिया गया है।

हैरत की बात ये है कि CM उस वक्त दिल्ली में ही थे…लखनऊ के स्टेट गेस्ट हाउस के बारे में भी इस तरह की कहानियों की चर्चा पॉवर कॉरिडोर में होती रहती है..कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड करके इतिश्री कर ली गई है..

Twitter @MamtaTripathi80

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें : BWG-11

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

One comment on “‘यूपी भवन’ में यौन शोषण, कुछ अफसर हुए सस्पेंड”

  • Anami sharan Babal says:

    योगी राज के भोगी अधिकारियों और और दलालो का खेल योगी का चेहरा fail

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *