Connect with us

Hi, what are you looking for?

आवाजाही

वैदिक, वशिष्ट, राहुल, समीर, अमित, रविकांत के बारे में सूचनाएं

डा. वेद प्रताप वैदिक ने न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बतौर चीफ कंसल्टिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर लिया है. वे पहले भी न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे लेकिन विनोद कापड़ी के आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था. प्रसून शुक्ला ने सीईओ और एडिटर इन चीफ पद की जिम्मेदारी संभालते ही वैदिक को चैनल में ससम्मान ले आए. वैदिक पिछले दिनों पाकिस्तान यात्रा के दौरान हाफिस सईद से मुलाकात को लेकर चर्चाओं-विवादों में आए थे. वैदिक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार हैं.

<p>डा. वेद प्रताप वैदिक ने न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बतौर चीफ कंसल्टिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर लिया है. वे पहले भी न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे लेकिन विनोद कापड़ी के आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था. प्रसून शुक्ला ने सीईओ और एडिटर इन चीफ पद की जिम्मेदारी संभालते ही वैदिक को चैनल में ससम्मान ले आए. वैदिक पिछले दिनों पाकिस्तान यात्रा के दौरान हाफिस सईद से मुलाकात को लेकर चर्चाओं-विवादों में आए थे. वैदिक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार हैं.</p>

डा. वेद प्रताप वैदिक ने न्यूज एक्सप्रेस चैनल में बतौर चीफ कंसल्टिंग एडिटर के रूप में ज्वाइन कर लिया है. वे पहले भी न्यूज एक्सप्रेस से जुड़े हुए थे लेकिन विनोद कापड़ी के आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था. प्रसून शुक्ला ने सीईओ और एडिटर इन चीफ पद की जिम्मेदारी संभालते ही वैदिक को चैनल में ससम्मान ले आए. वैदिक पिछले दिनों पाकिस्तान यात्रा के दौरान हाफिस सईद से मुलाकात को लेकर चर्चाओं-विवादों में आए थे. वैदिक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार हैं.

जनसंदेश टाइम्स, वाराणसी से सूचना है कि समाचार संपादक विजय विनीत पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह ने डीएनई पद से इस्तीफा दे दिया है. विजय विनीत पर आरोप है कि उन्होंने डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह को कई अभद्र मेल किए. इस पर भारतेन्दु पुरस्कार से सम्मानित वशिष्ट ने इस्तीफा देकर खुद को मुक्त कर लिया. हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया है बल्कि लंबी छुट्टी ली है.

Advertisement. Scroll to continue reading.

‘भास्कर न्यूज’ चैनल से सूचना है कि यहां कार्यरत राहुल महाजन को सीईओ और एडिटर की जिम्मेदारी दी गई है. समीर अब्बास को प्रमोट कर सीनियर एक्जीक्यूटिव एडिटर बनाया गया है. चैनल के सीओओ दिवाकर शर्मा हैं. राहुल महाजन अभी तक पोलिटिकल एडिटर हुआ करते थे और बीजेपी-पीएमओ बीट देखते थे.

न्यूज एक्सप्रेस चैनल से मिली एक अन्य सूचना के मुताबिक चैनल के सीओओ अमित त्रिपाठी और न्यूज रूम में वरिष्ठ पद पर कार्यरत रविकांत मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है. ये दोनों विनोद कापड़ी के खास आदमी माने जाते थे. विनोद कापड़ी के जाने के बाद चैनल में शीर्ष पदों पर काबिज विनोद कापड़ी के करीबियों की छुट्टी होने लगी है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

0 Comments

  1. pradip tripathi

    October 9, 2014 at 11:44 am

    Bhaskar news me promotion deeye ke bujhne se pahle lau ke dhadhakne jaisa hai. Maliko ke pas paise khatam hai, aur tankha ke lale pad rahe hai. Sara staff ro raha hai. Keval rahul mittal has raha hai. cmd didi ko kuch khabar nahi hai.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement