रुस की एक लड़की ने आगरा के एक लड़के से शादी क्या किया, सास बहू का ट्रेडीशनल इंडियन महा मेलोड्रामा वाला झगड़ा इस लड़की के भी सिर पड़ गया. घर-घर की कहानी, लड़ाई और इमोशनल जद्दोजहद के अलावा जो सबसे महत्वपूर्ण मुझे लगा नीचे दिए गए वीडियो में देखने सुनने लायक वो ये कि ये कितनी शांत सहज मासूम भाव से इतनी प्यारी हिंदी बोले जा रही है… मस्ट सी वीडियो है जिसे भेजा है आगरा के भाई सैय्यद शकील ने. शुक्रिया शकील बाबू.
लिंक ये है : https://youtu.be/ExWhqXd2z6E
xxx
आगरा के लड़के से शादी करने वाली रुस की लड़की को मदद मिली है. उनका मामला ट्वीटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने यूपी के सीएम अखिलेश यादव को इस विदेशी बहू की मदद करने के लिए कहा है… मीडिया में मामला आने और राहत के लिए उच्च स्तर पर सक्रियता शुरू होने के बाद विदेशी बहू को भी उम्मीद है कि उसे न्याय मिल जाएगा.. देखें ताजा वीडियो जिसे आगरा के सैय्यद शकील भाई ने भेजा है.
लिंक ये है: https://www.youtube.com/watch?v=qPWdhuOVfN8
भड़ास के एडिटर यशवंत सिंह की एफबी वॉल से.