नेशनल न्यूज चैनल “भारत 24” के कंट्रोल रूम को लीड करेंगे वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव

Share the news

विजय श्रीवास्तव ने अपनी नई पारी की शुरूआत भारत 24 के साथ शुरू की है। बेसिकली राजस्थान की राजधानी जयपुर शहर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विजय श्रीवास्तव ने नोएडा सेक्टर 62 स्थित भारत 24 कंट्रोम रूम को लीड करेंगे।

श्रीवास्तव पिछले 18 साल से राजस्थान में पत्रकारिता जगत से जुड़े हैं। उन्होंने राजस्थान पत्रिका, ईटीवी राजस्थान, जयपुर दूरदर्शन, जी न्यूज राजस्थान, फर्स्ट इंडिया न्यूज के साथ करीब 16 वर्ष तक बतौर वरिष्ठ पत्रकार काम किया।

न्यूज चैनल्स में श्रीवास्तव कंट्रोम रूम हैड के पद पर लंबे समय तक काम कर चुके हैं। कुछ समय के लिए श्रीवास्तव ने पारिवारिक कारणों के चलते मीडिया हाउसों से सक्रिय रूप से दूरी बना ली थी लेकिन स्वतंत्र पत्रकार के रूप में विजय श्रीवास्तव कई न्यूज चैनल्स, अखबार, सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट्स के लिए खबरें लिखते रहे।

बता दें कि भारत 24 में कई नेशनल चेहरे आपको नजर आएंगे, जिनमें इंडिया टीवी के मैनेजिंग एडिटर अजय शर्मा और कई चैनल्स में बतौर वरिष्ठ पदों के साथ-साथ संपादक की जिम्मेदारी निभा चुके सैयद उमर भी नजर आएंगे। मीडिया जगत में भारत 24 चैनल से एक चर्चित चेहरा जगदीश चंद्रा जुड़े हैं।

चंद्रा के लिए बताया जा रहा है कि वो रीजनल और नेशनल मीडिया में अपनी मजबूत पकड़ रखते हैं। आजतक के वरिष्ठ पत्रकार सचिव शर्मा, भीम शंकर नेगी, पार्थ सारथी कुरला, निशांत मिश्रा, मनोज जिज्ञासी जैसे कई बड़े चेहरे भारत 24 से जुड़े हैं।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें, नई खबरों से अपडेट रहें: Bhadas_Whatsapp_Channel

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *