दैनिक जागरण पटियाला से सीनियर रिपोर्टर विजय ठाकुर को अमृतसर भेज दिया गया है. सीनियर रिपोर्टर विनय शोरी का पटियाला से मोगा तबादला कर दिया गया है. फोटोग्राफर पवन शर्मा को पटियाला से जालंधर भेजा गया है. सोम प्रभाकर को भटिंढा से पटियाला रवाना किया गया है. अमृतसर से फोटोग्राफर सुधीर शर्मा को पटियाला भेजा गया है. खबर है कि पटियाला से मोगा भेजे गए विनय शोरी ने मोगा ज्वाइन करने के बाद 15 दिन का अवकाश ले लिया है.
वहीं फोटोग्राफर पवन शर्मा ने भी जालंधर में ज्वाइन करने के बाद 15 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन कर दिया है. विजय ठाकुर के बारे में खबर है कि उन्होंने ज्वाइन ही नहीं किया है. सूचना है कि पटियाला दैनिक जागरण के रिपोर्टर विजय ठाकुर ने मजीठिया न देने के विरोध में लेबर कोर्ट में केस किया है. ठाकुर के अनुसार मजीठिया न देना पड़े, इसलिये उनका तबादला किया गया है. उन्होंने कहा कि न तो उनका वेतन बढ़ाया गया है और न ही प्रमोशन किया गया है.