दैनिक जागरण बलिया कार्यालय के पूर्व विज्ञापन प्रभारी वीरेन्द्र मोहन तिवारी ने जागरण बनारस के जीएम अंकुर चड्ढा, विज्ञापन के संदीप शर्मा, मनोज सिंह, मार्कंडेय सिंह व उमेश मिश्रा पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। कई धाराओं सहित 419, 420 व 120b भी लगी है। इन लोगों ने पूर्व में वीरेन्द्र मोहन तिवारी पर गबन का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराया था और फोटो सहित नोटिस प्रकाशित किया था। बताया जाता है कि जागरण बलिया कार्यालय वर्चस्व की जंग से झुलस रहा है. सुधीर तिवारी लंबे समय से बतौर स्ट्रींगर कार्य कर रहे हैं.
अमेठी के युवा पत्रकार राम मिश्रा को UPUKLIVE ने एक नई जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें अब मण्डल फैजाबाद का प्रभारी नियुक्त किया गया है. UPUKLIVE के सम्पादकीय प्रभारी मो.फैज़ान ने रविवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की. राम मिश्रा इससे पहले 2016 से ही UPUKLive में ब्यूरो चीफ अमेठी के रूप में अपना योगदान देते आ रहे हैं.
पिछले एक दशक से अधिक समय से मीडिया में कार्य कर रहे रवि आनंद ने रीजनल चैनल खबर फास्ट के साथ नई पारी की शुरुआत की है. उन्हें डिप्टी न्यूज एडिटर बनाया गया है.