सुदर्शन न्यूज़ के गेस्ट कोआर्डिनेटर और एसाइनमेंट हेड विवेक चौधरी के निधन होने की सूचना मिली है. विवेक पिछले कई सालों से अलग-अलग न्यूज़ चैनलो में अपनी सेवायें दे चुके है. वे श्री न्यूज़, चैनल वन न्यूज़, साधना न्यूज़ आदि चैनलों में गेस्ट कोआर्डिनेटर के तौर पर काम कर चुके हैं. बताया जाता है कि कल रात विवेक का निधन एक सड़क दुर्घटना में हो गया.
विवेक की बीती देर रात तकरीबन 11:30 बजे मौत हुई. वे अपनी मोटरसायकल से जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. विवेक के आकस्मिक निधन से सुदर्शन न्यूज़ परिवार में मातम का माहौल है. उनके अचानक चले जाने से उनके जानने वाले स्तब्ध हैं. उनका अंतिम संस्कार आज शाम तीन बजे दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया गया.