मेरा नाम विवेक रॉय है और मैं पिछले डेढ़ साल से श्री न्यूज़ चैनल में कासगंज जिले से स्ट्रिंगर के पद पर था. श्री न्यूज़ के सी ई ओ प्रशांत द्वेदी ने मुझसे पूछे बगैर कासगंज जिले में किसी और को रख लिया है. मेरा फ़ोन भी नहीं उठा रहे हैं. मेरी फरवरी महीने से सैलरी भी नही दी गई है. मैं क्या करूं. मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. मुझे बहुत टेंसन हो रही है. अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके जिम्मेदार प्रशांत द्वेदी, अलवीना कासिम और नाहिद फातिमा को बनाया जाये. मैंने आज तक बहुत ही ईमानदारी के साथ काम किया. एक तो चैनल ने पैसा नहीं दिया. अब मुझसे बगैर पूछे किसी और को अपॉइंट कर दिया. अब बात इज्जत पर आ गयी है. इज्जत से में कोई समझौता नहीं करता. इसलिए भड़ास से अपील है कि ये मेरी व्यथा प्रकाशित कर दे. मेरा कॉन्टेक्ट नंबर 09084672857 और 09837859820 है.
उधर, मेरठ से खबर है कि निखिल शर्मा ने हिंदुस्तान अखबार ज्वाइन कर लिया है. निखिल पिछले ढाई साल से आई-नेक्स्ट मेरठ के साथ खेल पत्रकारिता कर रहे थे. निखिल छह वर्षों से खेल पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं. निखिल को खेल पत्रकारिता में यशपाल सिंह ले आए. निखिल ने यशपाल के साथ जनवाणी अखबार मेरठ में करीब डेढ़ साल तक काम किया है.