इस अख़बार के मालिक संपादक का अजेंडा बिल्कुल भी हिडन नहीं है। योगी जी के लिए ‘दिल दिया है जान भी देंगे’ टाइप मामला लगता है इसका। ये प्यार टॉप हेडलाइन में उमड़ घुमड़ कर दिख रहा है।
पत्रकार सत्येंद्र जी इस अख़बार की कटिंग को देखने के बाद अनायास बोल पड़े-
“वाह। यह शीर्षक पढ़कर मजा ही आ गया। अब योगी जी को चाहिए कि चंदा चोरों कमीशनखोरों का इनकाउंटर करवाएं। माननीय ठाकुर योगी आदित्यनाथ जी महाराज की जय।”
योगी जी के संघर्ष में अचूक साथ देने वाले इस अचूक संघर्ष अख़बार की लीड न्यूज़ पढ़ें-
One comment on “योगी की मक्खनबाज़ी में इस अख़बार ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए!”
तेल लगाओ, तेल के साथ-साथ अखबार की टीआरपी भी बढ़ाओ। वैसे कुछ गलत नहीं है…