यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज से मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने शुरुआत बुंदेलखंड के दौरे से की. सीएम को सामने देख जनता तो प्रसन्न हो गई लेकिन अफसर हांफने लगे. गेहूं खरीद से लेकर जन समस्याओं की सुनवाई तक में योगी ने अफसरों को जमकर हड़काया. वहीं एक गरीब महिला जब शोरगुल के बीच कुछ कहना चाह रही थी तो योगी जी ने सबको चुप कराकर उस महिला की पूरी बात सुनी और उसकी समस्या का निराकरण करने का आदेश दिया.
अगर धार्मिक मामलों को छोड़ दें तो योगी जमीन की समझ रखने वाले शख्स हैं और उन्हें जमीनी समस्याएं अच्छे से पता हैं. वे अफसरों को काबू में रखकर उनसे काम लेना भी खूब जानते हैं. देखना है कि आने वाले दिनों में योगी के तेवर से अफसरशाही कितना सक्रिय हो पाती है. संबंधित वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें :