रजत शर्मा की आंखों की नींद उड़ी हुई है। कल के आए एक नए चैनल टीवी9भारतवर्ष ने इंडिया टीवी की नम्बर 2 की गद्दी छीन रखी है। नम्बर दो पर मौजूद टीवी9भारतवर्ष ने अपनी स्थिति मजबूत की है।
उधर कई किस्म के प्रयोगों के बावजूद एबीपी न्यूज का पतन जारी है। इस चैनल की टीआरपी दहाई से इकाई में आ चुकी है। सातवें नम्बर पर मौजूद इस चैनल के ग्राफ में गिरावट जारी है। ये चैनल कभी सत्ता की मुखर आलोचना के लिए जाना जाता था। आजकल ये भक्त चैनलों की भीड़ में शामिल है। एबीपी न्यूज़ न तो ठीक से भक्ति कर पा रहा है और न ही आक्रामक पत्रकारिता। ऐसे में इसकी स्थिति माया मिली न राम वाली हो गयी है। जिन चेहरों पर ये चैनल दाव लगाकर नए शोज लांच कर रहा है वो सब पिटे हुए और मुरझाए हैं। रही सही कसर चैनल पर मार्केटिंग टीम के नियंत्रण ने पूरी कर दी है। रेवेन्यू लाने में आगे रहने वाली मार्केटिंग टीम को आने वाले दिनों में कम टीआरपी से धंधा-बिजनेस करना भी कठिन होने लगेगा। मार्केटिंग टीम की फीडबैक पर शाज़ी ज़मां, पुण्य प्रसून बाजपेयी, मिलिंद खांडेकर को क्रमशः विदा कर इस चैनल ने अपने पैर पर खुद कुल्हाड़ी मारी है। इन तीनों का श्राप इस चैनल को खाए जो रहा है। चैनल दिशाहीन होकर गर्त में समा रहा है।
देखें 29वे हफ्ते की टीआरपी-
Weekly Relative Share: Source: BARC, HSM, TG:NCCS 15+,TB:0600Hrs to 2400Hrs, Wk 29
Aaj Tak 16.0 dn 0.9
TV9 Bharatvarsh 12.2 up 0.8
India TV 12.0 up 0.6
News18 India 11.4 up 1.0
Republic Bharat 10.4 dn 0.6
Zee News 10.0 dn 0.9
ABP News 9.8 dn 0.7
News Nation 6.2 up 0.3
Tez 4.7 dn 0.1
News 24 3.9 up 0.3
NDTV India 2.4 up 0.2
India News 1.1 dn 0.1
TG: NCCS AB Male 22+
Aaj Tak 15.6 dn 0.7
India TV 12.6 up 0.4
TV9 Bharatvarsh 11.8 up 0.9
News18 India 11.0 up 1.0
Zee News 10.8 dn 0.7
Republic Bharat 10.3 dn 0.8
ABP News 9.1 dn 0.9
News Nation 6.5 up 0.3
News 24 4.1 up 0.5
Tez 3.9 dn 0.1
NDTV India 2.9 up 0.2
India News 1.2 dn 0.1
One comment on “कड़ी टक्कर के बावजूद टीवी9भारतवर्ष से पीछे है इंडिया टीवी, फिर लुढ़का एबीपी न्यूज़”
रजत शर्मा को TRP से जहरीले नागों की जरूरत है जो उसने पाल रखे हैं। अब उसके जहरीले नाग जा कर उसको जा कर बताएंगे कि हमारी TRP उसकी वजह से कम हो रही है। और गाज उन बेचारे उन इमानदार कम करने वालों पडेगी जो किसी के अंडर में काम करते हैं। असाइनमेंट में एक जहरीली नाग ने तो अपना काम कर दिया होगा और जो कसर बची होगी वहां की एक मशहूर मैडम ने कर दी होगी अब एक हफ्ता और ये हाल रहा तो देखना होगा किस बेचारे पर गाज गिरती है किसका ह्रासमेंट शुरू होता है। जिसका शुरू हो गया समझो नागों ने पुरा जहर उसके खिलाफ जा कर उगल दिया है मालिक को वहाँ ऐसे नागों की जरूरत है।