डीडी न्यूज में पिछले दिनों कंटेंट एक्जीक्यूटिव पद के लिए चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी. इसका परिणाम आ गया है. कुल सात मीडियाकर्मियों का चयन हुआ है. इन्हें पद दिया गया है कंटेंट एक्जीक्यूटिव का. इनकी नियुक्ति कांट्रैक्ट पर है. जिन सात का चयन हुआ है, उनके नाम इस प्रकार हैं- नित्यानंद राय, जय कुमार शुक्ला, इशांत कृष्णा, शिवानी आर्या, अनामिका पांडेय, शिवाली और विकास कुमार. इन सभी मीडियाकर्मियों को डीडी न्यूज की तरफ से आफर लेटर भेज दिया गया. इन्होंने इसी एक जुलाई को ज्वाइन भी कर लिया.