नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की अंतर्कलह उस समय परवान चढ़ने के और करीब पहुंच गई, जब पार्टी के 60 से अधिक विधायकों ने योगेन्द्र यादव, शांति भूषण और प्रशांत भूषण को पार्टी से बर्खास्त करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिख दिया।
पार्टी के विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें पार्टी से निकालकर लोगों के सामने एक उदाहरण पेश करना चाहिए। ऐसा इसलिए किया जाए ताकि कोई दूसरा इस तरह का काम न करे। आप के पूर्व विधायक राजेश गर्ग ने कहा है कि योगेंद्र यादव जिस तरह से पार्टी के खिलाफ खबरें मीडिया में प्लांट करते रहे हैं, उससे पार्टी का बहुत बड़ा धड़ा उनसे नाराज है। वहीं, आम आदमी पार्टी के करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने कहा है कि हर विधायक स्वयं आगे आकर पत्र पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। हम चाहते हैं कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने की वजह से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से निष्कासित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे एजेंडे को जो भी तोड़ने का प्रयास करेगा, हम उसे सहन नहीं कर सकते हैं। चाहे वह कोई भी हो।