Om Thanvi : एबीपी न्यूज़ ने बीच में साहस का इज़हार किया। मेरे मित्र पुण्यप्रसून वाजपेयी को साथ लेकर उसी जज़्बे की पुष्टि की। लेकिन ये क्या? कल मैंने उनका ऐप डाउनलोड किया था। आज उठते ही किसी ख़बर की जगह फ़ोन पर उनकी ओर से यह इबारत नुमायाँ थी – “आज का राशिफल, २५ मार्च रविवार। आज जन्मदिन है तो जान लें कैसी रहेगी आपकी सेहत।”
थोड़ी देर बाद फिर ख़बरों के संसार से मेरे फ़ोन की स्क्रीन पर यह सूचना – “मकर राशि वाले आज न करें कोई शुभ कार्य” …
क्या-क्या वाहियात चीज़ें देते रहते हैं। राशिफल से बेईमानी भरा कोई काम पत्रकारिता में नहीं। लोगों की कमज़ोर भावनाओं से खिलवाड़ का यह एक हथकंडा मात्र है। टीवी ने इसे प्राइम या और क़ीमती चीज़ बना डाला है। मैंने जनसत्ता में राशिफल छापना बंद कर दिया था। कभी दुबारा सम्पादक हुआ (हालाँकि इसकी कोई संभावना नहीं, जनसत्ता के बाद और क्या बचता है!) तो राशिफल को कूड़े में फेंकने का पुण्य कार्य देख लीजिएगा फिर करूँगा!
वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी की एफबी वॉल से.