आज तक, एबीपी न्यूज और एनडीटीवी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का नोटिस

Share the news

नई दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने याकूब मेमन की फांसी कवरेज पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तीन न्यूज चैनलों को कार्रवाई के नोटिस जारी कर दिए हैं। सरकार को फांसी से संबंधित समाचारों को प्रस्तुत करने के तरीके पर गंभीर आपत्ति है।

सरकार ने आज तक, एबीपी न्यूज, एनडीटीवी को मुंबई बम धमाके के दोषी याकूब पर उसकी फांसी के दिन कुछ विशेष कंटेंट दिखाकर न्यायपालिका और राष्ट्रपति का अनादर करने का आरोप लगाया है और उनके अलग-अलग शो कॉज नोटिस भेजे हैं। मंत्रालय को सबसे ज्यादा आपत्ति आज तक और एबीपी न्यूज पर छोटा शकील से फोन पर बातचीत दिखाने को लेकर है। उस इंटरव्यू में छोटा शकील ने याकूब मेमन को बेगुनाह बताया है। 

अब चैनलों को 15 दिनों में अपना जवाब भेजना है। इस जवाब की समीक्षा गृह, रक्षा और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की एक इंटर मिनिस्टीरियल कमेटी करेगी और आगे की कार्रवाई पर चैनलों के संबंध में फैसला लेगी।

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “आज तक, एबीपी न्यूज और एनडीटीवी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का नोटिस

  • Gopalji Journalist says:

    देश की सुरक्षा के प्रति खुली लापरवाही और सूचनाओं के अधिकार का खुला उलंघन किया है इन्होने। अपनी टीआरपी के चक्कर में और चौथे स्तम्भ के सजग प्रहरी के ठेकेदारों पर लगाम कसनी चाहिए।

    Reply
  • omprakash yadav says:

    सही किया सुचना मंत्रालय ने ।ये कार्यवाही उसी टाईम होनी चाहिए थी।आज तक की न्यूज मे पक्षपात आम जनता को भी नजर आता है।इसी कारण आज तक की विश्वनियता काफी कम हो गयी।आप के लिए देश से बढ कर चटपटी न्यूज है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *