न्यूज़18इंडिया का एंकर अमिश देवगन ‘आर-पार’ शो करता है. इसमें वह चिल्लाता रहता है. कुछ भी बकता है. पत्रकारिता छोड़ कर बाकी सारी बातें करता है. हाल फिलहाल इसने सुलतान-ए-हिन्द ख्वाजा गरीब नवाज को लेकर अपमानजनक बयान दिया जिससे देशभर में आक्रोश फैल गया.
ख्वाजा के चाहने वाले देशभर में विरोध दर्ज करा रहे हैं. अलीगढ में चौ. चरण सिंह यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष जियाउर्रहमान एडवोकेट ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है. जियाउर्रहमान ने अमिश देवगन पर देश की एकता और अखंडता खंडित करने का आरोप लगाया है.
प्रख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज मुइनुद्दीन चिश्ती को आतंकवादी चिश्ती और लुटेरा चिश्ती कहने वाले अमीश देवगन के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की गई है.
उधर, मुंबई में वरिष्ठ पत्रकार वाहिद अली खान ने एक वीडियो के जरिए मानसिक रूप से विकलांग एंकर अमिश देवगन की जमकर लानत मलानत की है. देखें वीडियो-
उधर, कुछ लोगों ने अमिश देवगन और उसके चैनल को सबक सिखाने के मकसद से लीगल नोटिस भेज दिया है. पूरा मामला अदालत में जाएगा और वहीं दूध का दूध पानी का पानी होगा…
पढ़ें लीगल नोटिस….
Legal Notice Served Upon Ameesh Devgan on behalf of Khanqah Barkatia for slandering revered Sufi Saint Hazrat Khwaja Moinuddin Chisti RA. If he don’t comply with the demands as enumerated in the notice, cases would follow.