Braj Bhushan Dubey : भाड़ की औकात बता दिया अकेले चने ने। अमिताभ ठाकुर को बधाई…. मुख्यमंत्री जी के पिता पर अपराध दर्ज कराने से लेकर अपराधी, तस्कर, रिश्वतखोरों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने वाले अमिताभ ठाकुर सीएम व उनके परिवार का कोप भाजन बन दस माह तक निलम्बित रहे। सत्याग्रह, लिखना पढना और उचित माध्यम से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया तब जाकर हुआ निलम्बन वापस।
अब अमिताभ ठाकुर को डीजीपी कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उन्होने मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखकर कहा है कि हमें काम दो, हम जिस स्तर के हैं, हमें उस स्तर का काम दो। हमारा पांच हजार रोज का वेतन बन रहा है, हम फोकट के पैसे कैसे ले सकते हैं? देश के यशस्वी मानक हैं अमिताभ. हृदय की अनन्त गहराइयों से सैल्यूट ऐसे जांबाज पुलिस अधिकारी को।
गाजीपुर के जाने-माने नेता ब्रज भूषण दुबे के फेसबुक वॉल से.