ख़बर है कि वरिष्ठ पत्रकार अर्चना पुष्पेंद्र सिंह ने TV9 ग्रुप के साथ नई पारी की शुरुआत की है। वे TV9 Gujarati न्यूज चैनल में एसाइनमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी। गुजारत में न्यूज़ चैनलों की भीड़ आई हुई है, जिसकी वजह से चैनल्स के बीच ख़बरों को सबस पहले दिखाने को लेकर जंग छिड़ी हुई है। ऐसे में TV9 के एसाइनमेंट को एक्टिव रखने की जिम्मेदारी अर्चना सिंह को दी गई है।
अर्चना सिंह अभी तक BBC गुजराती में एंकरिंग करती थीं। वे IBN7 में भी एंकरिंग कर चुकी हैं। गुजरात की रहने वाली अर्चना मीडिया में 16 साल से हैं। इससे पहले वो Zee News गुजराती, ETV में भी एंकरिंग की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। मुंबई में मिड-डे के लिए मुबंई बम धमाकों, ट्रेन बम धमाकों के दौरान लीक से हटकर कई शानदार स्टोरीज की। अर्चना सिंह को बेबाक पत्रकार के तौर पर जाना जाता है।
मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के सीएम थे और उनको अमेरिका ने वीजा नहीं दिया था, तब मुंबई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बीच में ही मंच पर चढ़कर उन्होंने मोदी से वीजा मामले पर सवाल पूछा था जिसकी हर ओर सराहना की गई थी।